Search

जमशेदपुर: 10 और 11 अप्रैल को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Jamshedpur: रामनवमी पर्व के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले में दो दिन शराब दुकानों को बंद रखने का जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. रामनवमी एवं विसर्जन जुलूस के दिन विधि व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 एवं 11 अप्रैल को ड्राई डे घोषित किया है. इस दौरान जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में सभी थोक एवं खुदरा शराब व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें: बजा">https://lagatar.in/panchayat-election-bugle-elections-will-be-held-in-4345-panchayats-of-262-blocks-1-96-crore-voters-will-vote-in-53480-booths/">बजा

पंचायत चुनाव का बिगुल : 262 प्रखंडों की 4345 पंचायतों में होंगे चुनाव, 1.96 करोड़ वोटर्स करेंगे 53480 बूथों पर मतदान

दंडाधिकारियों को निगरानी रखने का निर्देश

जिला प्रशासन ने रामनवमी में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिये नियुक्त दंडाधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 10 एवं 11 अप्रैल को शराब दुकानों की बंदी सुनिश्चित करें. जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के खिलाफ विधिसम्‍मत कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-attacking-xlris-guard-in-akdama-with-chappal/">जमशेदपुर:

 कदमा में एक्सएलआरआइ के गार्ड पर चापड़ से हमला करने में दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp