- आईटीडीए के परियोजना निदेशक ने नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने बुधवार को बैंक एवं सार्वजनिक उपक्रम के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैंक, एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) एवं यूसीआईएल (यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के पदाधिकारियों से उनके यहां कार्यरत कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रपत्र उपलब्ध कराया. इस दौरान निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें समय पर प्रशिक्षण दिया जा सके. बैठक में एलआरडीसी गौतम कुमार, एलडीएम व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जहानाबाद: विदेशी पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 घायल
[wpse_comments_template]