Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत टोल ब्रिज के पास बुधवार शाम 4 बजे कदमा ग्वाला बस्ती निवासी मदन घुघू से दो बदमाशों ने पर्स और मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से भागने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राहुल भगत उर्फ छोटा और अमन कुमार बताया. राहुल आदित्यपुर बेलडीह बस्ती का रहने वाला है जबकि अमन को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के पास से छीना गया मोबाइल और 150 रुपये बरामद किए. गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : करमा पूजा के लिए उरांव समाज के अखाड़ों में हुआ जावा जागरण
[wpse_comments_template]