Jamshedpur : मानगो में जेके टायर गोदाम में आग बुझाने में आधी रात से दमकल कर्मी लगे हुए हैं. कड़ी मेहनत के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. इनके अलावा वहां टैंकर भी है. दमकल कर्मी थक गए हैं लेकिन आग बुझाने के लिए प्रयासरत हैं. उनकी परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें मिनरल वाटर का बोतल लाकर दिया. कुछ लोगों ने पानी का जार मंगवा कर वहां रख दिया और दमकल कर्मियों व आग बुझाने में लगे अन्य लोगों को पानी पिला रहे हैं. पुलिस कर्मियों को भी गर्मी में परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोगों की तत्परता से आग बुझाने और विधि व्यवस्था में लगे अधिकारियों की परेशानी दूर हो गई. डीसी विजया जाधव ने भी दमकलकर्मियों के कार्यों की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जेके टायर गोदाम में लगभग 6500 टायर थे, आग से करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]