जस्टिस ने कहा- माइनिंग लीज मामले में सरकार या किसी को भी बर्खास्त नहीं किया जा सकता, सुप्रीम कोर्ट के तीन निर्णयों का दिया हवाला
घरों में मनाएं परशुराम जन्मोत्सव, जलाएं दीप
अप्पू तिवारी ने जमशेदपुर के ब्राह्मण परिवार एवं अन्य लोगों से 3 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में मनाने की अपील की. अपने-अपने घरों में भगवान श्री परशुराम की तस्वीर के समक्ष अथवा उनके नाम पर एक दीपक जलाने के अलावे दिवंगत नीरज दुबे की आत्मा की शांति के लिये एक दीपक जलाने की अपील की. ज्ञात हो कि नीरज दुबे विगत ढाई माह से बीमार चल रहे थे. उनका कोलकाता, टीएमएच एवं ब्रह्मानंद में इलाज कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-body-of-the-driver-was-found-in-the-cabin-of-the-trailer-in-nimdih-police-station-area/">चांडिल: नीमडीह थाना क्षेत्र में ट्रेलर के केबिन में मिला चालक का शव [wpse_comments_template]

Leave a Comment