Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी में पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर देने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ोस के लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस मामले में अवैध संबंध का भी मामला सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर कार्तिक गोप की चाकू से मार कर की गयी हत्या
अहले सुबह की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टुनटुन यादव उलीडीह शांति विहार कॉलोनी में किराये का मकान में रहते हैं. दो दिनों पहले ही वे एक शादी समारोह में मकान में ताला लगाकर चले गये हैं. इसके पहले उन्होंने अपनी साली रेखा देवी को मकान की देख-रेख और रहने का जिम्मा सौंप दिया था. रेखा सोमवार से ही इस घर में रह रही थी.
ट्रक चालक है रेखा का पति रविंद्र सिंह
रेखा का पति रविंद्र सिंह ट्रक चालक है. मंगलवार की अहले सुबह वह घर पर आया हुआ था. इस बीच ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा होने की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी थी, लेकिन कोई बीच में बोलने नहीं आया. जब वहां पर सन्नाटा पसर गया तब पड़ोसियों ने झांककर देखा तो रेखा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और छह साल की बच्ची मां के पास बैठकर रो रही थी. इसके बाद घटना की जानकारी उलीडीह पुलिस को पड़ोसियों ने दी.
अवैध संबंध का भी मामला आ रहा सामने
इस घटना में अवैध संबंध का भी मामला सामने आ रहा है. जानकार लोगों का कहना है कि पति रविंद्र सिंह जब मंगलवार की सुबह घर पर आया तब उसने पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ देख लिया था. इसके बाद वह अपना आपा खो बैठा था और पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं गैर मर्द को भी दूसरे कमरे में बंद कर रखा था, लेकिन वह भी मौका पाकर फरार होने में सफल रहा. पत्नी की मौत के बाद रविंद्र भी फरार हो गया.
जांच के बाद ही खुलेगा मामला : सिटी एसपी
सिटी एसपी के विजय शंकर का कहना है कि हत्या की घटना को पति ने ही अंजाम दिया है, यह साफ हो गया है, लेकिन घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. पति की गिरफ्तारी के बाद ही मामला खुलेगा. पुलिस घटना के बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी करके रविंद्र की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पंखा बना रहे युवक की करंट लगने से मौत