कदमा पार्किंग से कब्जा हटाने पहुंचे सिटी मैनेजर की गाड़ी पर पथराव
26 जून की रात 11 बजे से था लापता
भालुबासा का रहने वाला कृष्णाकार मुखी 26 अप्रैल की रात के 11 बजे से घर से लापता था. इसके पहले रात को उसके मोबाइल पर प्रेमी उत्तम का फोन आया था. फोन आने के बाद उसने पिता सुचित्रो मुखी को बताया कि उत्तम का फोन आया था. अभी जाना होगा. इसके बाद वह घर से निकल गया. 27 जून को भी जब लक्खी घर पर नहीं लौटा तब परिवार के लोग परेशान होकर उसकी खोज-बीन करने लगे थे. इसके बाद घटना की शिकायत सीतारामडेरा थाना में 27 अप्रैल को लिखित की गयी थी. 30 अप्रैल को परिवार के लोगों को पता चला कि बोड़ाम अलकता फैक्ट्री के पास से एक शव बरामद हुआ है जो लक्खी का हो सकता है. इसके बाद परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर शव की पहचान की थी.डिमना रोड खाई से बरामद हुआ था शव
29 अप्रैल को लक्खी का शव डिमना पटमदा मोड़ के पास 35 फीट खाई से बरामद किया गया था. घटना के दिन एएसआइ राम जगन पासवान ड्यूटी पर थे. उन्होंने जानकारी मिली थी कि कोई शव खाई में पड़ा हुआ है. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया था. शव पर जगह-जगह पर चोट के निशान थे. पुलिस ने जांच में पाया था कि साक्ष्य को छिपाने के लिये शव को खाई में फेंक दिया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-cyber-miscreants-blew-1-36-lakhs-in-the-name-of-blocking-credit-cards/">जमशेदपुर:क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 1.36 लाख [wpse_comments_template]

Leave a Comment