Search

जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में छात्राओं को रक्तदान के प्रति किया जागरूक

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : ग्रेजुएट कॉलेज बी.एड विभाग की छात्राओं ने बुधवार को रक्तदान के गुर सीखा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संजय चौधरी( जनरल मैनेजर) ब्लड बैंक उपस्थित थे. रक्तदान जागरूकता अभियान के दौरान संजय चौधरी ने बताया कि कौन -कौन लोग रक्तदान कर सकता है. जिसमें एक स्वस्थ व्यक्ति 18 वर्ष से 65 वर्ष तक आयु, 45 किलो वजन,12 मिलीग्राम हिमोग्लोबिन तथा वर्तमान में कोई मेडिसिन नहीं ले रहा हो और वह पूरी तरह स्वस्थ हो. इसके अलावा कोई पुरुष 90 दिन के बाद और महिलाएं 120 दिन के बाद ही दूसरी बार रक्तदान कर सकता है. इसके अलावा कौन ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति, किस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति को, अपना रक्तदान कर सकता है. उसका क्या प्रभाव पड़ेगा. यह भी विस्तार से बताएं. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि आज के युग में रक्तदान महादान है. इससे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/sahibganj-deputy-commissioner-holds-district-health-committee-meeting-considers-rejuvenation-of-sadar-hospital/">

 साहिबगंज : उपायुक्त ने की ज़िला स्वास्थ्य सामिति की बैठक, सदर अस्पताल के कायाकल्प पर विचार
अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. इस अवसर पर ब्लड बैंक के मनोज महतो द्वारा कॉलेज के शिक्षक एवं छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक किया गया. संचालन डॉ विशेश्वर यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर प्रतिमा सिन्हा ने किया. इस अवसर पर जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर एसपी सिंह के अलावा डॉ मुकुल भेगराज, डॉक्टर परिणति प्रभा एकका, डॉक्टर संगीता बिरवा, डॉ सुशीला हंसदा, डॉक्टर के कमलेंद्र, डॉक्टर पूनम ठाकुर, डॉक्टर मीनू वर्मा, डॉक्टर श्वेता बागडे, प्रो. भारती कुमारी, प्रीति सिंह, श्वेता दुबे, प्रियंका भगत, रानी सिंह, इंदु सिन्हा, सुदिप्ता दास, डोरिस दास के अलावा कॉलेज की छात्रा गुड़िया, नजीफा, बिना, सरोज, रतन प्रिया, रुचि काजल, पूजा, नेहा, ममता, प्रिया, रितिका, कोमल, सुमन, रूबी, मौमिता, शिवानी, झूम्मा रानी, छात्राएं उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp