Jadugora : जमशेदपुर के सहायक प्रोफेसर अम्पा कुमार हेंब्रम व राजदोहा के माझी बाबा माझी युवराज टुडू ने आदिवासी बहुल डुंगरीडीह गांव में ग्रामीणों को पेसा कानून के बारे में जागरूक किया. उन्हें पेसा कानून में निहित अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया गया. सहायक प्रोफेसर अम्पा कुमार हेंब्रम ने कहा कि बिना मांझी परगना सिस्टम के राज्य में पेसा कानून लागू होना संभव नहीं है.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर गांवों में प्रशिक्षण के जरिये ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. जबकि कुछेक नकारात्मक सोच वाले लोग अपने फायदे के लिए राज्य सरकार व ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में प्रशासन, टीएसी समेत गांव के विकास को लेकर पूर्वजों की सोच पर ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment