Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को महानगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. साकची आमबगान मैदान से गाजे-बाजे के साथ हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में महिला एवं पुरुष शामिल हुए. तिरंगा यात्रा आम बागान से शुरू होकर बंगाल क्लब, साकची बड़ा गोलचक्कर, बसंत टॉकीज गोलचक्कर, 9 नंबर स्टैंड होते हुए मिल्खी राम बिल्डिंग के रास्ते राम लीला मैदान से शीतला मंदिर गोलचक्कर से होकर वापस आम बागान मैदान में समाप्त हुई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/BJP-TIRANGA-YATRA-2.jpg"
alt="" width="1280" height="720" />
इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-villagers-got-benefit-of-sona-sobran-dhoti-sari-scheme/">गालूडीह
: सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का ग्रामीणों को मिला लाभ तिरंगा देशवासियों की आन, बान और शान है- जिलाध्यक्ष
मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है. इसे हमें सदैव बरकरार रखना है. देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो रहे हैं. इस अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आज देश समृद्धि का ओर बढ़ रहा है. पूरे विश्व की नजर भारत की ओर है. देश प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में तमाम बाधाओं को दूर करते हुए आगे बढ़ रहा है. तिरंगा यात्रा में जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, राजीव सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, बिनोद कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, मुचिराम बाउरी, बिनानंद सिरका, मोहम्मद निसार, सन्नी संघी, नीलू झा, अजीत कालिंदी व अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment