Search

जमशेदपुर : गोविंदपुर में नौकरानी बिजली तार की चपेट में आयी, मौत

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा कनपुटा की रहने वाली कलावती देवी (38) सोमवार को बिजली तार की चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. कलावती देवी उस घर में नौकरानी का काम करने के लिये गयी हुई थी. इस बीच वह कपड़ा धोने के बाद छत पर जाकर पसारने का काम कर रही थी. इस बीच उसकी नजर नंगे तार पर नहीं पड़ी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-is-a-possibility-of-murder-on-the-mason-in-the-recovery-of-the-head-jitu-tudu-is-absconding-since-the-incident/">जमशेदपुर

: सिरकटी लाश बरामदगी में राजमिस्त्री पर हत्या की आशंका, घटना के बाद से ही फरार है जीतु टुडू 

लोगों ने बिजली विभाग को कोसा

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कोसा. उनका कहना था कि जब छत पर नंगी तार गयी है तब उसपर कवर लगाने का काम बिजली विभाग को करना चाहिये था. अगर विभाग 11 हजार वोल्ट की तार को कवर करके रखती तब इस तरह की घटना होने की संभावना ही नहीं रहती. वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/effect-of-bandh-seen-in-bokaro-lock-hanging-in-many-banks-including-bank-of-india/">बोकारो

में दिखा बंद का असर, बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों में लटका रहा ताला
[wpdiscuz-feedback id="wmvl8kbvpv" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp