Jamshedpur (Rohit Kumar) : कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार में 23 मई को दिनदहाड़े भोलू कुम्हार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा भोलू पर हरवे हथियार से भी हमला किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी आदित्यपुर निवासी विक्की नंदी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि चर्चा यह भी थी कि विक्की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देगा पर अब तक पुलिस को उसकी जानकारी हाथ नहीं लगी है. इस संबंध में पुलिस ने आदित्यपुर निवासी राहुल पंडित और कदमा शास्त्रीनगर निवासी प्रशांत कुमार कापड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गलवान के वीर शहीद गणेश हांसदा की पुण्यतिथि पर किया पौधरोपण
अन्य आरोपियों का भी खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहुल और प्रशांत से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली. दोनों ने पुलिस को बताया कि घटना से चार दिनों पूर्व भोलू जेल से बाहर आया था. जिसके बाद से ही भोलू की हत्या का प्लान बनाया गया था. भोलू की हत्या के लिए विक्की नंदी ने ही साजिश रची थी. कदमा बाजार में भोलू शराब पी रहा था तभी उसकी हत्या कर दी और सभी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : कथारा : दामोदर नदी तट पर गंगा दशहरा आरती का आयोजन, नदियों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
वर्चस्व को लेकर की गई थी हत्या
बता दें कि आदित्यपुर में छठ पूजा के दौरान विक्की पर बम से हमला किया गया था. विक्की को जानकारी मिली थी कि जिस बम का इस्तेमाल किया गया था वह भोलू ने ही बनाया था. इसके बाद से ही विक्की भोलू की हत्या की योजना बना रहा था. विक्की भोलू के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहा था. जेल से बाहर आने के चार दिन बाद ही उसकी हत्या कर दी गई.
[wpse_comments_template]