: जनप्रतिनिधियों से नाराज बागबेड़ावासियों ने खुद बनायी जर्जर सड़क
कुर्मियों का आदिवासी होने का दावा निराधार
प्रेसवार्ता में वक्ताओं ने कहा कि कुर्मियों का आदिवासी होने का दावा बिल्कुल ही निराधार है. 1833 में विल्किंसन रूल में इसकी पहचान और सुरक्षा का कोई जिक्र ही नहीं है. छोटानागपुर संताल परगना के जमीन और जमींदार कानूनों में भी कुर्मी का जिक्र नहीं है.सब्जी की खेती के लिये ब्रिटिश काल में दी गयी थी जमीन
ब्रिटिश काल में सभी गवर्नर लार्ड विलियम बेंटिक ने कुर्मी जैसी कृषक जाति को सब्जी की खेती के लिये तत्कालीन छोटानागपुर में बसाया था और जमीन दी थी. विद्रोह में भी कुर्मियों की की भुमिका नहीं थी. कुर्मी जाति की भाषा कुरमाली है. कुर्मी आंदोलन राजनीतिक से प्रेरित है. इनका मकसद सिर्फ नौकरी में आरक्षण लेने से नहीं बल्कि अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को भी हासिल करना चाहते हैं. ये आदिम आदिवासियों को हाशिये पर धकेलकर खत्म करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-measured-for-road-construction-in-vaidyanath-mahadev-temple-premises/">जमशेदपुर: वैद्यनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सड़क निर्माण के लिये मापी [wpse_comments_template]

Leave a Comment