Search

जमशेदपुर : ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चुराने वाला गिरफ्तार, 2.88 लाख नकद समेत गहने बरामद

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटानगर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बागबेड़ा गाड़ाबासा निवासी 42 वर्षीय पिंटू कुमार चौरसिया है. टीम ने उसके घर से छापेमारी कर 2.88 लाख नकद, 20 ग्राम सोना, गहने तौलने वाला एक तराजू और दो मोबाइल बरामद किया है. पिंटू एक्सप्रेस ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. जानकारी देते हुए जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि 16 जून को बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से एक महिला के पर्स की चोरी हो गई थी. इसके अलावा भी चोरी के कई मामले सामने आ रहे थे. उद्भेदन के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पिंटू को संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से एक झोला लेकर उतरते देखा गया. इसी बीच मंगलवार को पिंटू को फिर से स्टेशन में ही पाया गया जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-volunteers-selection-process-started-for-adventure-and-integration-camp-at-college-level/">चाईबासा

: महाविद्यालय स्तर पर एडवेंचर व इंटीग्रेशन कैंप के लिए वालंटियर्स चयन प्रक्रिया शुरू

एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी बोगी में करता था चोरी

पूछताछ में पिंटू ने टीम को बताया कि वह ऐसे ट्रेनों को निशाना बनाता था जो सुबह 3 से 5 बजे के बीच टाटानगर स्टेशन पहुंचती थी. जिसमें उत्कल और बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस शामिल होते थे. वह बिना टिकट ट्रेनों में चढ़ जाता और ट्रेन की एसी बोगी में जाकर महिलाओं का पर्स चोरी करता था. उसने चोरी किए गए कुछ गहनों को आसनसोल के एक ज्वेलर्स को बेचा था. वहीं पर्स से जो मोबाइल बरामद होता था उसे तोड़कर नाले में फेंक देता था. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-tata-magic-overturned-near-s-turn-seven-injured/">चक्रधरपुर

: एस मोड़ के पास टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, सात घायल

ढाई माह से अकेले कर रहा चोरी

पिंटू ने पुलिस टीम को बताया कि वह बीते ढाई माह से अकेले ही घटना को अंजाम देता था. इसके पूर्व वह लखीसराय और पटना के चोरों के साथ काम करता था, जिसमें उसे चोरी करने पर कभी एक हजार तो कभी पांच हजार रुपये मिलते थे. चोरों से उनकी पहचान स्टेशन के पास एक होटल में काम करने के दौरान हुई थी. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-united-union-supports-the-economic-blockade-of-the-villagers/">नोवामुंडी

: ग्रामीणों के आर्थिक नाकाबंदी को संयुक्त यूनियन का समर्थन

रेल मदद ऐप में मिलती थी शिकायत

गुलाम रब्बानी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में रेल मदद ऐप में चोरी की कई शिकायतें मिल रही थी, जिसपर जीआरपी और आरपीएफ की टीम काम कर रही थी. वहीं रेलवे की फ्लाइंग टीम का नेतृत्व करने वाले बलबीर प्रसाद भी इसका उद्भेदन करने में लगे हुए थे. पिंटू की गिरफ्तारी से ट्रेनों में चोरी की घटना में कमी आयेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp