Search

जमशेदपुर : फेसबुक पर मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर 8.35 लाख की ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार

Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस फेसबुक के माध्यम से 8 लाख 35 हजार 634 रुपए की ठगी करने के मामले में इंदौर से जीवन नामक युवक को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लेकर आई है. वह 114 न्यूयार्क सिटी थाना राजेन्द्र नगर इंदौर (एमपी) का रहने वाला है. उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में घाघीडीह जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अशोक कुमार अग्रवाल के बयान पर जुगसलाई थाना में धोखाधड़ी का मामला 6 जून 2021 को दर्ज कराया गया था.

अजमेर में भी जीवन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है

आरोप है कि इंदौर स्थित स्टार इंडिया मेड लाइफ के मालिक ने फेसबुक पर मेडिकल उपकरण बेचने का विज्ञापन दिया था. उस नंबर से मालिक से संपर्क कर मेडिकल उपकरण मंगवाने की डील की थी. इसके तहत आरोपी जीवन के खाते में 8 लाख 35 हजार 634 रुपये ट्रांसफर किये थे. लेकिन मेडिकल उपकरण नहीं भेजा गया. पुलिस जांच के क्रम में अभियुक्त के मोबाइल लोकेशन के आधार से उस तक पहुंची. इससे पूर्व वरीय अधिकारियों के दिशानिर्देश पर एक छापामारी दल गठित किया गया, जिसमें थाना के एसआई राजू कुमार गुप्ता व एएसआई हरिमोहन झा शामिल थे. जुगसलाई पुलिस के अनुसार राजस्थान के अजमेर थाना में भी जीवन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp