Search

जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड मुख्यालय में विधायक कार्यालय का मंगल कालिंदी ने किया उद्घाटन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पटमदा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के दूसरे तल्ले में सोमवार को विधायक कार्यालय का उद्घाटन जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल मुख्यालयों में जन प्रतिनिधियों के कार्यालय खोने जाने के राज्य सरकार के उद्देश्य से अवगत कराया. मौके पर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने विधायक को बताया कि एक माह अंदर कुल 160 आवेदन जमीन की खारिज-दाखिल से संबंधित प्राप्त हुए थे. जिसमें से 100 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. जबकि 37 आवेदन को रद्द किया जा चुका है. वहीं शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-health-fair-organized-at-chc-premises-on-world-population-day/">खरसावां

: विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की जल्द होगी मरम्मत

कार्यालय उद्घाटन के मौके पर बीडीओ के अनुरोध पर विधायक ने तत्काल विशेष प्रमंडल के अधिकारियों से बात कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की मरम्मत की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावे बिरसा चौक के समीप जर्जर क्वार्टर भवन में ग्राम प्रधानों के लिए भवन बनाने के लिए एनओसी देने, बिरसा चौक से सिदो-कान्हू चौक तक एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने का भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. इस दौरान रांगाटांड़ गांव से आई एक महिला को उनके बच्चे की चिकित्सा हेतु 5 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-the-city-lit-up-with-lamps-on-the-eve-of-pm-modis-arrival/">देवघर

: पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर दीयों से जगमगाया शहर

कार्यालय उद्घाटन के मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज, अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, एमओ बिजेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टुडू, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, पूर्व अध्यक्ष समीर महतो, शम्भू दास, सचिव दिवाकर टुडू, कोषाध्यक्ष जामिनि प्रमाणिक, ममता महतो, तिलोत्तमा कालिंदी, पंसस बृन्दावन दास, निर्मल रजक, ठाकुर मणी कुंभकार, सविता सिंह, कुनामी मुर्मू, नवधन हांसदा, सत्यवती सिंह के अलावे काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp