Jamshedpur (Sunil Pandey) : सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचेतक सह विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को मुंबई के प्रसिद्ध हाजी अली एवं मलंगगढ़ में हजरत बाबा हाजी मलंग की दरगाह पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने राज्य की खुशहाली, समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगी. इसे भी पढ़ें: शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahato-said-jmm-will-occupy-80-seats-in-the-upcoming-assembly-elections/">शिक्षा
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में JMM का 80 सीटों पर रहेगा कब्जा सभी झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना की विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उन्होंने बाबा हाजी अली दरगाह और हजरत बाबा हाजी मलंग की दरगार पर पहुंच कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत सभी झारखंड वासियों की खुशहाली की कामना की. मौके पर उनके साथ मीडिया प्रभारी सरबजोत भाटिया भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-aryan-mishra-of-loyola-ashwin-raj-won-jrd-tata-quiz-dav-patel-nagar-first-runner-up/">जमशेदपुर:
लोयोला के आर्यन मिश्रा,अश्विन राज ने जीता जेआरडी टाटा क्विज, डीएवी पटेल नगर फर्स्ट रनर अप [wpse_comments_template]
जमशेदपुर: मंगल कालिंदी ने हाजी अली एवं हाजी मलंग की दरगाह पर चादरपोशी की, अमन चैन की मांगी दुआ

Leave a Comment