Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मंगल कालिंदी के खिलाफ झूठा और जाली हलफनामा दायर करने के मामले में भारत निर्वाचन आयोग और झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया है. भाजपा नेता अंकित आनंद की शिकायत पर चुनाव आयोग ने प्रारंभिक जांच के आदेश जारी किए हैं और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंगल कालिंदी ने 2019 और 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने हलफनामे में उम्र को अलग-अलग दर्शाया है. वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी उम्र 42 वर्ष बताई थी, जबकि 2024 के हलफनामे में उनकी उम्र 51 वर्ष बताई गई है. शिकायतकर्ता और भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस गंभीर मामले में मंगल कालिंदी के नामांकन को तत्काल रद करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मंगल ने निर्वाचन आयोग और जनता को जानबूझकर गुमराह किया है, जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125 (क-ii) के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है. अंकित आनंद ने मंगल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी ने किया जिला व सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
चुनाव आयोग की त्वरित कार्रवाई, जांच के आदेश
अंकित आनंद द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों, जिसमें 2019 और 2024 के चुनावी हलफनामे और समाचार पत्र की कतरन शामिल हैं, को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग और झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की है. आयोग ने इस पर प्रारंभिक जांच के आदेश जारी किए हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस प्रकरण में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के आरओ राहुल आनंद को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक
प्रमाण पत्र के हिसाब से उम्र सही : जयंतो डे
विधायक मंगल कालिंदी के अधिवक्ता जयतो डे ने बताया कि नामांकन प्रपत्र में कोई भी बात नहीं छुपाई गई है. विधायक के मौजूदा प्रमाण पत्र (स्कूल सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड) में अंकित जन्म तिथि के आधार पर ही वास्तविक उम्र की जानकारी प्रपत्र में जानकारी दी गई है. पूर्व में क्या गलतियां हुई है इसकी उन्हें जानकारी नहीं हैं. इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें : पलामू: 25 को विश्रामपुर से नामांकन दाखिल करेंगे ब्रह्मदेव
Leave a Reply