Search

जमशेदपुर: दक्षिण घाघीडीह से मंगल सिंह लागुरी ने की मुखिया की दावेदारी

Jamshedpur : दक्षिण घाघीडीह पंचायत क्षेत्र से मंगल सिंह लागुरी ने मुखिया के लिये शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. हरहरगुट्टू शिव मंदिर के पास रहने वाले मंगल सिंह ने एलबीएसएम कॉलेज से बी-कॉम (आनर्स) की पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता स्व. प्रधान लागुरी टाटा स्टील के कर्मचारी थे. नोमिनेशन करने के बाद मंगल ने कहा कि आज समय बदल गया है और ऐसे समय में लोगों को सोच-समझकर वोट देने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pooja-murmu-wife-of-jmm-leader-nazir-from-west-ghagidih-nominated-for-the-chief/">जमशेदपुर:

पश्चिम घाघीडीह से झामुमो नेता नाजिर की पत्नी पूजा मुर्मू ने मुखिया के लिये किया नोमिनेशन

बड़ी समस्या है जलसंकट

मंगल सिंह लागुरी ने बताया कि उनके पंचायत क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या जलसंकट ही है. पंचायत क्षेत्र में जितने भी चापाकल हैं सभी खराब पड़े हैं. सिर्फ डीप बोरिंग ही सिर्फ काम कर रहा है. वे अगर मुखिया का चुनाव जीत जाते हैं तो सबसे पहले जलसंकट का ही समाधान करने का काम करेंगे. उनका समर्थन समाजसेवी वीणानंद सिरका भी खुलकर किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-roshni-devi-of-harharguttu-from-kitadih-west-nominated-for-pansas/">जमशेदपुर:

कीताडीह पश्चिम से हरहरगुट्टू की रोशनी देवी ने पंसस के लिये किया नामांकन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp