: पैसा लाने के बहाने बाइक मांगी और फरार हो गया, शिकायत दर्ज
यहां की स्ट्रीट लाइटें हुईं ठीक
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14, जवाहरनगर क्रॉस रोड नंबर 14, साबरी नूरी मस्जिद के पास, जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 मजार शरीफ से लेकर फॉरेस्ट लाइन होते हुए मुस्लिम कब्रिस्तान तक, जवाहर नगर फजल कॉलोनी रोड से लेकर हमजा मस्जिद तक, ओल्ड पुरुलिया रोड वारिस कॉलोनी और तैय्यबा मस्जिद से लेकर नीचे तक पुरुलिया रोड वेस्ट में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया.इनका रहा सहयोग
मौलाना अंसार खान ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बदलने के इस अभियान में मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निषात के अलावा इलेक्ट्रीशियन अशोक कुमार सिंह, ऑटो ड्राइवर श्याम और मोहम्मद आदिल खान आदि बस्तीवासियों का सहयोग था. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-entrepreneurs-are-not-ready-to-withdraw-the-money-deposited-in-the-housing-colony-preparing-to-go-to-court/">आदित्यपुर: उद्यमी हाउसिंग कॉलोनी के जमा पैसे वापस लेने को तैयार नहीं उद्यमी, कोर्ट जाने की कर रहे तैयारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment