Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय की जमीन पर मानगो नगर निगम ने कब्जा कर लिया है. साथ ही एक हाल पर भी कब्जा कर लिया है. मानगो नगर निगम विद्यालय के रसोईघर और उसके पास की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में लगा हुआ है. स्कूल को 1.250 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. लेकिन नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी विद्यालय की जमीन पर कब्जा किया है. यह आरोप लगाते हुए मानगो गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय संचालन कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी विजया जाधव को एक ज्ञापन सौंपा और जांच कर विद्यालय को मानगो नगर निगम के चंगुल से छुड़ाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-give-unemployment-allowance-to-shopkeepers-removed-from-sakchi-patta-line/">जमशेदपुर
: साकची पत्ता लाईन से हटाए गए दुकानदारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग विद्यालय के हॉल पर भी है नगर निगम का कब्जा
विद्यालय की संचालन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय के एक बड़े हॉल को मानगो नगर निगम ने अपने कब्जे में कर रखा है. इस हाल में पहले बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते थे. हाल निगम के कब्जे में चले जाने से अब यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है. उनका कहना है कि सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय को आदर्श विद्यालय घोषित कर दिया है. इसके बावजूद इसकी जमीन पर नगर निगम कब्जा करने में लगा हुआ है. कहा जा रहा है कि इस विद्यालय को प्लस टू तक अपग्रेड भी करने की योजना चल रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-state-mourning-will-be-held-on-11th-in-honor-of-the-queen-of-britain-there-will-be-no-honor-ceremony/">जमशेदपुर
: ब्रिटेन की महारानी के सम्मान में 11 को रहेगा राजकीय शोक, नहीं होंगे सम्मान समारोह स्कूल के सामने खड़ा कर दिया ईट का अंबार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय संचालन कमेटी के सदस्यों ने डीसी को बताया है कि नगर निगम ने स्कूल के सामने ईंट का ढेर लगा दिया है. इससे स्कूल छिप गया है. स्कूल बाहर से दिखाई नहीं देता. डीसी से शिकायत करने वालों में जफर इकबाल, डॉक्टर अफरोज शकील, रफत आरा, अनुज एक्का, शबनम बेगम, मोहम्मद ताहिर हुसैन, लाल कुमार विश्वकर्मा आदि थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment