Search

जमशेदपुर: मानगोवासियों को गर्मी में जल संकट से मिलेगी निजात, सभी वार्डों में अभियंता प्रतिनियुक्त, मोबाइल नंबर जारी

Jamshedpur : गर्मी के दस्तक के साथ ही मानगो में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा मानगोवासियों को इस वर्ष गर्मी में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक वार्ड के लिये एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर उनका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें:    जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-state-bar-council-member-ramshubh-singh-met-with-the-adhoc-committee-of-the-bar-association/">जमशेदपुर:

बार एसोसिएसन की एडहॉक कमिटी से मिले स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रामशुभग सिंह

यह हैं मोबाइल नंबर

पुराना वार्ड-8 के लिये सुबोध कुमार (मो.9852572356), पुराना वार्ड-9 के लिए नंदू कुमार (मो. 8210400416), पुराना वार्ड 10 के लिये देवेश कुमार (मो. 8210589086). नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार (मो. 8987586386) को जलापूर्ति से संबंधित समस्या के लिये नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं पानी के नए कनेक्शन के लिये मोबाइल नंबर 7992318067 पर संपर्क किया जा सकता है.

समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या न हो इसके लिये टीम गठित की गई है. उन्होंने कहा कि सभी अभियंताओं को पानी की समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पानी लाइन में परेशानी होने पर टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी, जिसके लिये शुल्क देय होगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-acb-caught-karlajodi-panchayat-servant-taking-11-thousand-bribe/">चाईबासा:

एसीबी ने करलाजोड़ी पंचायत सेवक को 11 हजार घूस लेते पकड़ा
[wpdiscuz-feedback id="jm8wqjq9iy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp