Search

जमशेदपुर: मानगो में पुराने विवाद में चली थी गोली, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अमन बर्मन पर फायरिंग करने के मामले में तीनों आरोपियों को मानगो पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना का खुलासा सिटी एसपी के विजय शंकर और मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. सिटी एसपी ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के बीच पिछले एक माह से  विवाद चल रहा था. विवाद के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. हथियार को 5000 रुपये में बिहार से मंगाया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-snatching-chain-and-threatening-parsudihs-lambu-swarnakar/">जमशेदपुर:

परसुडीह के लंबू स्वर्णकार पर चेन छिनने व धमकी देने का केस

ये हुए गिरफ्तार

मानगो के दाइगुट्टू कावेरी रोड के रहने वाले सुमित कुमार, रिशु कुमार और बबलु मुर्मू उर्फ बाटुल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इसमें से रिशु ने ज्वेलर्स मालिक अमन बर्मन पर गोली चलायी थी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश तीन दिशाओं में भागे थे. तीनों ने घटना को अंजाम देने के पहले रेकी की थी.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी घटना

मानगो में 13 अप्रैल की रात 9 बजे फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. कैमरा देखने  के बाद ही पुलिस को पता चला था कि घटना में तीन बदमाश शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों का मोबाइल नंबर का पता लगाकर उसका लोकेशन लिया. अंततः पुलिस ने तीनों को मानगो थाना क्षेत्र के ही पारडीह इलाके से दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इस बीच ही पुलिस ने गुप्त सूचना पर सभी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cyber-miscreants-blew-rs-25929-in-the-name-of-disconnecting-electricity-from-jusco/">आदित्यपुर

: साइबर बदमाशों ने जुस्को की बिजली काटने के नाम पर उड़ाये 25929 रुपये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp