Search

जमशेदपुर : स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मानगो के युवक की मौत

Jamshedpur (Rohit kumar) : साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय हनीफ जशन की शनिवार शाम मौत हो गई. इस घटना में उसे बचाने गया साथी शेख फरहान बाल-बाल बच गया. पानी में डूब रहे दोनों युवकों को स्थानीय मछुआरों ने नदी से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने हनीफ को मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पाकर हनीफ के परिजन अस्पताल पहुंचे. हनीफ के दोस्तों ने बताया कि वह शेख फरहान के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान हनीफ नदी में नहाने चला गया, तभी वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए फरहान भी कूद पड़ा और डूबने लगा. पास मौजूद मछुआरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-laxmi-narayan-mahayagya-will-be-organized-in-ichahatu-from-april-27/">चक्रधरपुर

: ईचाहातु में 27 अप्रैल से होगा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन

ईद की खुशियां मातम में तब्दील

हनीफ दो भाईयों में सबसे बड़ा था. पिता विदेश में काम करते है जबकि हनीफ भी तीन दिनों बाद विदेश जाने वाला था. हनीफ की मौत से घर में ईद की खुशियां मातम में बदल गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp