Search

जमशेदपुर : मध्य बागबेड़ा पंचायत से मनीष कुमार ने पंसस के लिए दाखिल किया पर्चा

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. विदित हो कि नामांकन की अंतिम तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही हैं, वैसे ही प्रत्याशियों में नामांकन भरने की होड़ सी दिख रही हैं. मालूम हो कि तीसरे चरण का नामांकन समाप्त हो गया है. वहीं, छह मई को चौथे चरण के नामांकन का अंतिम दिन हैं. इसे देखते हुए ही प्रत्याशियों में पर्चा खरीदने व नामांकन दाखिल करने की जल्दबाजी दिख रही है. गौरतलब है कि आज नामांकन की शुरुआत होते ही मध्य बागबेड़ा पंचायत से पंसस प्रत्याशी के रूप में मनीष कुमार ने नामांकन दाखिल किया है. इसे भी पढ़े :  प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-announcement-i-will-not-form-a-party-now-will-start-3-thousand-km-padyatra-in-bihar-from-october-2/">प्रशांत

किशोर का ऐलान- अभी नहीं बनाऊंगा पार्टी, 2 अक्टूबर से शुरू करूंगा बिहार में 3 हजार किमी पदयात्रा

पंचायत में नहीं हो पाया है विकास : मनीष कुमार

मनीष कुमार ने बताया कि मध्य बागबेड़ा पंचायत के उस अनुपात में विकास नहीं हो पाया है, जितना होना चाहिए. पंचायत में गंदगी का अंबार लगा है, स्वच्छता नाम की कोई चीज नहीं है. महात्मा गांधी की पंचायती राज व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इन्हीं संकल्पों के साथ वे मैदान में उतरे हैं. इस दौरान संतोष कुमार सिंह, बिपीन ठाकुर, ओमजी, बबलू सिंह, सुभम पांडेय, रितिक ठाकुर, आदर्श झा, अमन सिंह, अनिकेत प्रताप सिंह, रितिक गिरी, नीखिल सिंह, आकाश कुमार, अनुराग सहित काफी संख्या में समर्थन मौजूद थे. इसे भी पढ़े : Bhool">https://lagatar.in/karthik-aryan-is-charging-crores-for-bhool-bhulaiyaa-2-kiara-took-so-much-fee/">Bhool

Bhulaiyaa 2 के लिए करोड़ों चार्ज कर रहे कार्तिक आर्यन, कियारा ने भी ली इतनी फीस

12 मई को चुनाव चिन्ह का होगा आवंटन

चौथे चरण में जमशेदपुर प्रखंड के 844 पदों पर चुनाव होना है. इसमें मुखिया के 55, वार्ड सदस्य के 711, पंयायत समिति सदस्य के 71 व जिला परिषद की सात सीटें शामिल हैं. इस चरण के चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की गई थी, तब से नामांकन शुरू है. वहीं, छह मई को नामांकन का अंतिम दिन है. विदित हो कि सात मई से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 10 व 11 मई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. साथ ही 12 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा. चौथे व अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा और मतगणना 31 मई को होगी. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-auto-collided-with-a-standing-highway-12-injured-3-serious/">धनबाद

: ऑटो ने खड़े हाइवा में मारी टक्‍कर, 12 लोग घायल, 3 गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp