क्राइम में डॉन की तरह उभरा था परमजीत गैंग का पंकज दुबे
घटना का मास्टर माइंड है मनीष
पुलिस का मानना है कि घटना का मास्टर माइंड मनीष ही है. उसने टिंकू की हत्या की योजना तब बनायी थी जब वह हत्या के एक मामले में घाघीडीह जेल में बंद था. जेल से पांच दिनों पूर्व से जमानत पर छूटा था और उसकी सुपारी देकर रास्ते से हटवा दिया. हालाकि वह घटना के समय शहर में नहीं था. [caption id="attachment_379110" align="aligncenter" width="294"]alt="" width="294" height="166" /> फरहज और नदीम के साथ मनीष एक समारोह में फाइल फोटो.[/caption]
चार नामजद अब भी है पुलिस गिरफ्त से बाहर
टिंकू हत्याकांड में चार नामजद अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसमें भुइयांडीह का रहने वाला मनीष, गोलमुरी का रहने वाला नदीम, फरहज खान, सीतारामडेरा के देवनगर में अमरजीत का किरायेदार सैंकी गोयल शामिल है. चारों के ठिकाने पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वे फरार हो गये हैं. इसमें नदीम और फरहज का नाम पहली बार हत्या में आया है.पहले भी मनीष को गिरफ्तार नहीं कर पायी है पुलिस
पहले जुगसलाई और अब भुइयांडीह में रहने वाला मनीष इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है. तब भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. उसने कोर्ट में ही सरेंडर किया था. टिंकू हत्याकांड में भी सूत्रों का कहना है कि वह 2-3 दिनों के भीतर ही कोर्ट में सरेंडर कर देगा.वर्चस्व को लेकर ही हुई थी घटना
टिंकू की हत्या में भी यह बात सामने आयी है कि वर्चस्व को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है. कभी दोनों दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उसके बाद दोनों के बीच तना-तनी हो गयी. इसी का नजिता है कि टिंकू को रास्ते से हटा दिया गया. ---घटना के संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि मामले में नामजद फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. अबतक मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है. दो लोगों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. -प्रभात कुमार, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम जिला. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-attempt-to-burn-a-woman-of-bagbera-by-sexually-exploiting-her/">जमशेदपुर:बागबेड़ा की महिला का यौन शोषण कर जलाने का प्रयास [wpse_comments_template]

Leave a Comment