Search

जमशेदपुर : जिले में रेल, गेल, एनएचएआई की कई परियोजनाएं हैं लंबित, कार्रवाई के दिए गए निर्देश

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले में जनहित एवं विकास से जुड़ी कई परियोजनाएं वर्षों से लंबित है. उनके क्रियान्वयन में कही-कहीं तकनीकी दिक्कते हैं तो कई मामले क्लियरेंस एवं एनओसी नहीं मिलने के कारण शुरु नहीं हो पायी. उन आधारभूत संरचनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अंतर्विभागीय समस्याओं की गुरूवार को अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा ने समीक्षा की. बैठक में आर.सी.डी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, एन.एच.ए.आई, गेल, आर.वी.एन.एल, रेलवे, टाटा मोटर्स, जुस्को, झारखंड ऊर्जा संरचण निगम लिमिटेड आदि के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sonu-mishra-convicted-in-priest-saurabh-suman-jha-murder-case/">जमशेदपुर

: पुजारी सौरभ सुमन झा हत्याकांड में सोनू मिश्रा दोषी करार

एनएच चौड़ीकरण के लिए जल्द हटेगा अतिक्रमण

बैठकम  एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने एन.एच 33 एवं 06 (महुलिया-बहरागोड़ा-चिचरा खंड) के चौड़ीकरण में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. अपर उपायुक्त ने एसडीओ घाटशिला को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई तथा भू-अर्जन के मामलों में तत्काल मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए. इसी तरह एन.एच 33 के जमशेदपुर से महुलिया खंड के जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में कुछ सड़कों में पाइपलाइन का कार्य बाधित होने को लेकर कार्यापालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया. इसी तरह एन.एच में रास्ता एवं मीडियन पर अनाधिकृत पार्किंग की समस्याओं के लिए डीटीओ एवं मानगो नगर निगम के ईओ कार्रवाई के लिए कहा गया. साथ भूमि अधिग्रहण पूरा करने, लाभुकों को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-contract-workers-of-tata-power-did-not-get-honorarium-for-2-months-demonstration/">जमशेदपुर

: टाटा पावर के ठेका मजदूरों को 2 महीने से नहीं मिला मानदेय, प्रदर्शन

सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लिए गेल इंडिया ने मांगी जमीन

बैठक में गेल इंडिया के प्रतिनिधि ने साकची, मानगो एवं अन्य स्थानों में सी.एन.जी गैस फिलिंग स्टेशन के लिए जमीन की मांग की. साथ ही सीएनजी स्टेशन उलियान, कदमा एवं सीएनजी स्टेशन एक्सएलआरआई के लिए वन विभाग एवं अग्निशामक विभाग के क्लीयरेंस नहीं मिलने की बात कही. अपर उपायुक्त ने दोनों विभागों को जल्द कार्रवाई केलिए कहा गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congress-district-vice-president-talks-to-ee-on-electricity-bill-in-ghatshila/">जमशेदपुर

: कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने घाटशिला में बिजली बिल पर ईई से की वार्ता

गोविंदपुर में दो आरओबी बनाएगा रेलवे

रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि ने गोविंदपुर में आर.ओ.बी-37 एवं आर.ओ.बी-38 के निर्माण में समस्या की जानकारी दी.  अपर उपायुक्त ने आर.ओ.बी- 37 में जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव को  ग्रामसभा करके रिपोर्ट समर्पित करने के लिए कहा. जबकि आर.ओ.बी- 38 के संबंध में भू-अर्जन की कार्रवाई होने के बाद निर्णय लिया जाएगा. बैठक में विद्युत विभाग, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड तथा अन्य एजेसिंयों की अंतरविभागीय समस्याओं को आपसी समन्वय से दूर करने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-people-including-the-father-of-golmuri-church-committed-suicide-by-hanging/">जमशेदपुर

: गोलमुरी चर्च के फादर समेत चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp