: अपराधियों ने कारोबारी पर की फायरिंग, 50 लाख मांगी रंगदारी
टिकट का पूरा रुपये रिफंड किये जाने पर शांत हुये यात्री
टाटानगर रेलवे स्टेशन के गुस्साये यात्रियों का गुस्सा तब शांत हुआ जब उनके टिकट का पूरा रुपये रिफंड किया गया. टिकट का रुपये रिफंड करने के लिये टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुल 8 काउंटर खोले गये थे. इसके बाद बारी-बारी से सभी यात्रियों को रुपये वापस किया गया. कई यात्रियों में इस कारण से उबाल था क्योंकि उन्हें आवश्यक कार्य से बाहर जाना था. [caption id="attachment_424334" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> टाटानगर स्टेशन पर शिविर में ट्रेनों की जानकारी लेते रेल यात्री.[/caption]
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रेल चक्का जाम के कारण रेलवे की ओर से मुख्य रूप से टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (08174), टाटा-हावड़ा-टाटा स्टील (12814/12813) एक्सप्रेस ट्रेन, टाटा-दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन (18183), हावड़ा-कंटाबांजी (22861) इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा (12021/12022) एक्सप्रेस ट्रेन, टाटा-आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस (13511/13512), टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू (08160/08159), चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर (18116/18115), चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन )08014/08013), टाटा-आसनसोल-टाटा (08174/08173) आदि ट्रेनों को रेलवे की ओर से दर्ज कर दिया गया है.बदले मार्ग से चली गीतांजिल और कुरला एक्सप्रेस
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन कुरला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया गया. ये ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर नहीं आयी. कांड्रा और मुरी स्टेशन से ही मार्ग बदल दिया गया था. दोनों ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन पर नहीं लाये जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई. ऐसे रेल यात्रियों के पास टिकट का रुपये रिफंड करने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं था.प्लेफार्म पर खुला सहायता शिविर
यात्री ट्रेनों को लेकर रेल यात्रियों के बीच किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसके लिये रेलवे की ओर से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सहायता शिविर भी खोला गया है. शिविर में रेल यात्रियों को पूरी तरह से संतुष्ट करने का काम किया जा रहा है. बावजूद कई रेल यात्रियों ने स्टेशन पर भारी हंगामा किया. कुर्मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम किया गया था. इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-rail-traffic-jam-on-the-demand-to-include-kudmi-kurmi-in-the-list-of-scheduled-tribes/">चांडिल:कुड़मी-कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग पर रेल चक्का जाम [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment