Search

जमशेदपुर: बाड़ीगोड़ा में विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा

Jamshedpur: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बाड़ीगोड़ा में नववर्ष के उपलक्ष्य में आज रविवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस अवसर पर स्‍थानीय नेता जयकिशन के नेतृत्व में सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने विधायक के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/dr-shaligram-mishra-head-of-the-hindi-department-of-patamda-degree-college-became-the-president-of-abvp/">पटमदा

डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रमुख डॉक्टर शालिग्राम मिश्रा बने अभाविप के अध्यक्ष

गांव, गरीब, किसान, मजदूर की पार्टी है झामुमो 

सभी कार्यकर्ताओ को विधायक ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्‍होंने जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल भी वितरण किया. झामुमो में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए मंगल कालिंदी ने कहा कि आप सभी लोगों के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. झामुमो गांव गरीब किसान मजदूर की पार्टी है. कोरोना काल में भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है यही वजह है कि लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं .

इन्होंने थामा झामुमो का दामन

लालमणि हेंब्रम, सुमन देवगन, आशा गोगी पाई, रविंदर यादव, संजय सिंह, लखन यादव ,मंजओरा प्रमाणिक, पुनी देवी, मंजू मुंडा, संध्या महतो, किरण देवी ,जलेश्वर सिंह, सोना सरकार,राहुल ,सावित्री देवी, माया देवी, फूल कुमारी सहित कई अन्य ने थम जे एम एम में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता मनोज यादव, मिथुन चक्रवर्ती, मनोहर हुसैन , पलटन मुर्मू, गोपाल महतो, कृष्णा कामंत्र, पप्पू यादव, मुकेश शर्मा ,मोहम्मद शमशाद, नौशाद आलम, राकेश चक्रवर्ती आदि नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सोमवार">https://lagatar.in/cm-will-hold-meeting-on-corona-restrictions-on-monday/">सोमवार

को कोरोना पाबंदियों पर सीएम करेंगे बैठक, निर्देशों का पालन करने की अपील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp