Search

जमशेदपुरः पर्यावरण चेतना केंद्र में मना बिरसा मुंडा का शहादत दिवस

Jadugora : जादूगोड़ा बड़ा सिकदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र में सोमवार को धरती आबा भगवाह बिरसा मुंडा का 125वां शहादत दिवस मनाया गया. संस्था के सदस्यों ने धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पर्यावरण चेतना केंद में एक समारोह आयोजित किया गया. निदेशक सिद्धेश्वर सरदार ने पुष्प अर्पित कर बिरसा मुंडा को नमन किया. कहा कि धरती आबा के संघर्षों की बदौलत ही जल, जंगल, जमीन बची और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम बना.

उन्होंने कहा कि जमीन से आदिवासी बेदखल हो रहे हैं, जीविका को नष्ट किया जा रहा. इसे बचाने के लिए उन्होंने नई पीढ़ी को बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. समारोह में सचिव विभीषण सरदार, जयपाल सिंह सरदार, जोबा टुडू, लक्ष्मी सिंह, मालती सरदार, अनीता सरदार, गौरी सरदार, सुरेश सरदार, आनन्द सरदार, धनंजय महतो, उदय टुडू, वनमाली महतो आदि मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp