अपडेट: 22 मार्च से कोल्हान में लू चलने की आशंका, तापमान में होगी अप्रत्याशित वृद्धि
तमाम बलिदानियों का स्मरण किया जाएगा: काले
इस दौरान नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि कोरोना का प्रभाव बड़ी मुश्किल से कम हुआ है लेकिन अभी भी ऐसे सार्वजनिक आयोजनों पर सरकार की अनुमति नहीं है, जिस कारण संस्था ने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा को इस वर्ष भी नहीं निकलने का निर्णय लिया है. उस दिन शाम को पांच बजे संस्था द्वारा साकची स्थित नमन कार्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक वर्ष की तरह शहर के स्वतंत्रता सेनानियों व मां भारती के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले तमाम बलिदानियों को स्मरण किया जाएगा. देश के लिए अपनी शहादत देने वालों के परिवार के सदस्यों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा.बैठक में ये लोग थे मौजूद
विदित हो कि नमन द्वारा जमशेदपुर शहर में सभी के सहयोग से एक गरिमामय अखंड तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जिसे झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सराहा जाता है. बैठक में नमन के संरक्षक बृजभूषण सिंह व राजीव कुमार, धर्नुधर त्रिपाठी, राघवेन्द्र शर्मा, पीएन पांडेय, अखिलेश पांडेय, उपेंद्र कुमार, पप्पू राव, जुगुन पांडे, महेश मिश्रा, सुमन गुप्ता, प्रिंस सिंह, टोनी सिंह, अभिषेक पांडे, सर्वजीत सिंह( टोबी), विभाष मजुमदार, सूरज चौबे, धीरज चौधरी,सागर चौबे, मन्नू ढ़ोके, घनश्याम भीरभीरिया, रामा राव,कार्तिक जुमानी,सनोज चंद्र, संदीप, विक्की तारवे,मोहन दास, विकास गुप्ता, मनोज हलदार,शशि सहित काफी संख्या में नमन के प्रमुख स्वयंसेवक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-now-all-liquor-shops-will-be-closed-on-march-19-instead-of-18/">जमशेदपुर:अब 18 की जगह 19 मार्च को बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें [wpse_comments_template]
Leave a Comment