उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार में दर्जनों शिकायतों के साथ पहुंचे 30 फरियादी
पारिवारिक विघटन रोकने में कारगर साबित होगा
इस संबंध में मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष सीमा जवानपुरिया ने बताया कि संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास पति-पत्नी के बीच संबंधों को सुधारने में महती भूमिका निभा सकेगा. काउंसिलिंग के लिये आने वाली महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. काउंसिलिंग सेंटर में मारवाड़ी महिला मंच की दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकनिया एवं लता अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रेणुका चौधरी, अधिवक्ता संगीता झा अपनी सेवा प्रदान करेंगी. इसे भी पढ़ें: ‘32000">https://lagatar.in/trafficking-conversion-of-32000-women-conspiracy-to-make-kerala-an-islamic-state-after-kashmir-files-now-the-kerala-story/">‘32000महिलाओं की तस्करी-धर्मांतरण, केरल को इस्लामी राज्य बनाने की साजिश’ : कश्मीर फाइल्स के बाद अब ‘The Kerala Story’

Leave a Comment