Jamshedpur (Sunil Pandey) : विकलांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा का तीन दिवसीय
निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन रविवार को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित
हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा नेत्री मीरा मुंडा उपस्थित
थी. मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं
है. मारवाड़ी समाज विकलांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने में लगा हुआ
है. उन्होंने इस तरह के नेक कार्य
कें लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान अतिथियों के हाथों
दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, बैसाखी,
वॉकर एवं छड़ी वितरण किया
गया. कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए सुरभि शाखा द्वारा ओमप्रकाश
रिंगसिया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया
गया. शिविर में आये सभी
दिव्यागों के बीच राजस्थान कल्याण परिषद, (श्री अग्रसेन भवन) साकची द्वारा कंबल प्रदान किया
गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-exhibition-of-coins-ends-various-competitions-organized/">जमशेदपुर
: तीन दिवसीय सिक्कों की प्रदर्शनी का समापन, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित सुरभि शाखा ने सैकड़ों दिव्यांगों को दी नयी जिंदगी : विद्युत वरण महतो

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/KRITRIM-ANG-1-750x375.jpg"
alt="" width="750" height="375" /> सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि सैकड़ों
दिव्यांगों को नयी जिंदगी देने से बड़ा पुण्य का काम दूसरा नहीं हो
सकता. समारोह की अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा यह शिविर तीन दिन के लिए आयोजन किया गया
था. अधिक रजिस्ट्रेशन होने के कारण दो दिन के लिए और
बढ़ा दिया गया हैं, ताकि शिविर में आने वाले सभी लोगों को लाभ मिल
सके. उन्होंने बताया कि तीन दिन में 30 व्हीलचेयर, 7 बैसाखी, पांच
वॉकर एवं पांच छड़ी
ऐेसे दिव्यांगों को प्रदान किया गया जिनका किसी भी कारणवश पैर एवं हाथ नहीं लग
पाया. समारोह का संयुक्त रूप से सफल संचालन करते हुए पारुल
चेतानी एवं रजनी बंसल द्वारा बताया गया कि तीन दिन में 380 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं। जिसमें 220 लोगों को हाथ एवं पैर लगा दिया गया
है. दो दिन बाद 10 जनवरी मंगलवार को लगभग 150 लोगों को कृत्रिम अंग पैर एवं हाथ वितरण किया
जाएगा. जबकि
गड़ाबासा के रहने वाले राजकुमार शाह को इलेक्ट्रिक ऑटो प्रदान किया
गया. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-jhapa-leader-sandesh-ekka-visited-various-churches-and-listened-to-the-problems-of-the-people/">सिमडेगा
: झापा नेता संदेश एक्का ने विभिन्न चर्चों का दौरा कर लोगों की सुनी समस्या शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
तीन दिवसीय
निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर को सफल बनाने में प्रमुख रूप से उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पारुल चेतानी, रजनी बंसल, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल समेत शाखा की सभी सदस्यों का योगदान रहा। ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, अजय चेतानी, अरुण गुप्ता, शंकर सिंघल, अशोक चौधरी, बजरंग अग्रवाल,
सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारिक, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विमल
रिंगसिया सहित कई गणमान्य उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment