Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मारवाड़ी युवा मंच के स्टील सिटी शाखा ने रविवार को रक्तदान शिविर से संबंधित पोस्टर लांच किया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के मोहित मूनका ने बताया कि 16 मई (मंगलवार) को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. लोगों को विशेषकर युवाओं को रक्तदान शिविर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को पोस्टर लांच किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 250 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था. इस वर्ष भी 250 यूनिट रक्त संग्रह करने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : ट्रेन किराए में रियायत न देने से वरिष्ठ नागरिक नाराज
एक व्यक्ति के रक्तदान से बच सकती है कई लोगों की जान
मूनका ने कहा कि जमशेदपुर में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हैं. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. एक व्यक्ति के द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जाने बचाई जा सकती है. मूनका ने लोगों से इस रक्तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इस अवसर पर कोल्हान के पूर्व डीआइजी राजीव रंजन सिंह सहित अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]