Jamsedpur : जिले के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित हिंदू बस्ती में भारत रेडीमेड के कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. यह घटना सोमवार की देर रात हुई है. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखे लाखों रुपये के रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए, जिससे अनुमानित रूप से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान मालिक रेहान खान ने पुलिस को बताया कि आग लगने के समय चार-पांच युवक गोदाम के सामने खड़े देखे गए थे. आशंका जताई की कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में गोलमुरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके चलते वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment