Jamshedpur (Anand Mishra) : मानगो के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पैनल बोर्ड में लगा भीषण आग पानी सप्लाई का पूरा सिस्टम ठप हो गया है. हालांकि ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे मजदूरों ने मौके पर उपलब्ध बालू और अग्निशामक उपकरणों से आग पर काबू पाया. हालांकि वहां उपलब्ध अग्निशामक को एक्सपायर बताया जा रहा है. बावजूद उसका उपयोग करते हुए मजदूरों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगे दो घंटे बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुधि नहीं ली.
इसे भी पढ़ें : महिला पुलिसकर्मियों को 730 दिन का मिलेगा मातृत्व अवकाश,पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
इस पर स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए मजदूरों को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि चार वर्ष छह महीने बीत गए बन्ना गुप्ता को विधायक और मंत्री बने. बावजूद एक बार भी उन्होंने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण नहीं किया. ताकि यह जान सकें कि उनके मतदाता कैसा और कितना पानी पी रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड HC का मनरेगा आयुक्त को निर्देश, कर्मियों का बकाया मानदेय भुगतान करें
[wpse_comments_template]