Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : कर्नाटक के जेएसडब्ल्यू विद्यानगर फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार को खेले गए जेएसडब्ल्यू यूथ कप अंडर-13 में जमशेदपुर एफसी की टीम ने एफसी मद्रास के खिलाफ खेले गए मैच को 1-1 से ड्रॉ कर दिया. अंडर 13 टीम बेंगलुरु एफसी के हाथों 3-2 की हार के बाद इस खेल में जीत के रास्ते पर वापस जाने के लिए बेकरार थी, लेकिन 16वें मिनट में टीम एक गोल से पिछड़ गई. जेएसडब्ल्यू यूथ कप में एफसी मद्रास की टीम पूरे अंक हासिल करने की कोशिश में थी और लगातार दूसरे गोल के लिए दबाव बनाने की कोशिश में लगी रही.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जेएसडब्ल्यू यूथ कप अंडर-13 में जेएफसी और एफसी मद्रास के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ
हाफ टाइम ब्रेक तक मैच मद्रास की के पक्ष में 1-0 रहा. जेएफसी के मुख्य कोच अरशद हुसैन ने अपनी टीम में जोश भरा और दूसरे हाफ में एक बदलाव किया. नमन ने 59वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. इस गोल के बाद टीम के फिर से मैच जीतने की उम्मीद जग गई. मैन ऑफ स्टील पूरे खेल में अनुशासित रहे. उनके रास्ते में कोई येलो या रेड कार्ड नहीं आया. जमशेदपुर एफसी अब अंडर-13 डिवीजन में चार अंकों तक पहुंच गया है. 23 अप्रैल को श्रीनिदी डेक्कन के खिलाफ उनका सबसे महत्वपूर्ण अंतिम लीग मैच होगा.
Leave a Reply