Ashok kumar
Jamshedpur : गाजियाबाद की मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 150 करोड़ रुपये लेकर फरार होने का मामला साकची थाने में दर्ज होते ही साकची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जांच के क्रम में साकची पुलिस साकची के काशीडीह कार्यालय भी पहुंची थी. यहां पर छापेमारी के दौरान रजिस्टर समेत अन्य कागजातों को भी जब्त किया है. मौके पर तब मैक्सीजोन जमशेदपुर ऑफिस का मैनेजर सूर्या नारायण पात्रो भी साथ में था, लेकिन पुलिस की जांच में नाम आते ही फरार हो गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-in-sakchi-police-station-on-maxizone-company-running-away-with-150-crores/">जमशेदपुर:150 करोड़ लेकर भागने वाले मैक्सीजोन कंपनी पर साकची थाने में एफआइआर
पुलिस ने एक-एक कमरे को खंगाला
मैक्सीजोन का ऑफिस साकची के काशीडीह स्थित रेफरॉन अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर है. पुलिस ने जांच के दौरान ऑफिस के भीतर के सभी कमरे को खंगाला. रजिस्टर के अलावा सभी तरह के कागजातों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ऑफिस का लॉकर इस दौरान बंद पाया गया. उसे पुलिस ने छोड़ दिया. जिस रजिस्टर में डेली का हिसाब-किताब लिखा जाता था उसे भी जब्त किया है.alt="" width="482" height="321" />
मैनेजर को भी बनाया गया है आरोपी, पहले खुद शामिल हो गया था पीड़ितों में
पहले पूरे प्रकरण में मैनेजर को आरोपी नहीं बनाया गया था. पीड़ितों के साथ वह भी एसएसपी तक से मिलने के लिये पहुंचा हुआ था. साकची थाने में सूर्या नारायण पात्रो के बयान पर ही मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन साकची पुलिस ने जब जांच शुरू की तब मैनेजर भी आरोपियों के दायरे में आ गया. उससे ही पूरा राज खुल सकता था, लेकिन एन वक्त पर मैनेजर सूर्यनारायण पात्रा फरार हो गया. वह परसुडीह के जिस किराये का मकान में रह रहा था उसे भी छोड़ चुका है. मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा है.परसुडीह का रहने वाला है मैनेजर
मैनेजर सूर्या नारायण पात्रो की बात करें तो वह परसुडीह थाना क्षेत्र के विद्यासागर पल्ली कॉलोनी सुपर्णा रोड का रहने वाला है. उसने खुद 32 लाख रुपये मैक्सीजोन में जमा कराया है. सूर्या नारायण पात्रो ने 21 अप्रैल को एसएसपी से कहा था कि वह डायरेक्टर के झांसे में आकर 32 लाख रुपये ढाई साल पहले जमा कराया था. उसे 15 प्रतिशत तक आजीवन ब्याज देने का झांसा दिया गया था. दो साल ब्याज मिला, लेकिन जनवरी 2022 से ब्याज मिलना बंद हो गया है.क्या है मामला
मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2019 में जमशेदपुर के साकची में अपना ऑफिस खोला था. इसके बाद लोगों को 15 से 20 प्रतिशत तक मासिक ब्याज देने का झांसा देकर 10 हजार से ज्यादा लोगों को फांस लिया था. 150 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कराया था. कंपनी की ओर से 2 साल तक ब्याज ठीक-ठाक दिया गया, लेकिन 2022 से कंपनी ने ब्याज देना भी बंद दिया था.19 अप्रैल को जब ऑफिस में ताला लटक गया, तब लोगों को आशंका हुई थी उनके साथ कहीं छल तो नहीं किया गया. इसके बाद 20 अप्रैल को मामला एसएसपी ऑफिस पहुंचा था. दूसरे दिन 21 अप्रैल को मामला साकची थाने में दर्ज कराया गया था. मामले में कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dheeraj-who-fled-from-sitaramdera-police-station-was-arrested-by-the-police-from-chhayanagar/">जमशेदपुर:सीतारामडेरा थाने से भागने वाले धीरज को पुलिस ने छायानगर से किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment