Search

जमशेदपुर : सरहुल सभी के जीवन में सुख समृद्धि लाए- काले

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती में आयोजित सरहुल शोभायात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सरना स्थल पर प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना की. यह आयोजन उरांव समाज, हो समाज, मुंड़ा समाज आदि  द्वारा किया गया. जिसमें समाज के हर तबके  के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए. बस्ती से पूरे शहर में सरहुल यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. प्रत्येक साल सरहुल को लेकर जमशेदपुर में मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली जाती है. सभी लोग नाचते गाते व झूमते हुए पूरे परिवार के साथ आनंद ले रहे थे. इस मौके पर श्री काले ने कहा कि प्रकृति से प्रार्थना है की सभी के जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करें. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-power-urges-employees-and-customers-to-switch-off-all-switches-at-home-for-one-hour-on-march-25/">जमशेदपुर

: टाटा पावर ने कर्मचारियों व ग्राहकों से 25 मार्च को एक घंटा घर के स्विच ऑफ करने का किया आग्रह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp