Search

जमशेदपुर : मायुमं ने खासमहल सदर अस्पताल में किया पौधारोपण

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  रविवार की सुबह परसुडीह के खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा आम, अमरूद, जामुन, लिची, नीम, गुलाब, नाग चंपा आदि के 51 पौधे लगाए गए. यह कार्यक्रम रवि शंकर अग्रवाल के सौजन्य से पूरा हुआ. मंच के स्थाना दिवस के अवसर पर चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत छठे दिन रविवार को पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ. इसे सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, शाखा सचिव अंशुल रिंगसिया, कार्यक्रम संयोजक शिव चौधरी, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय सोनी, प्रतिक अग्रवाल, विनीत बोरा, मेघा चौधरी, नेहा अग्रवाल, आदि का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-71-units-of-blood-collection-in-the-camp-of-rotary-club-east/">जमशेदपुर

:  रोटरी क्लब ईस्ट के शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp