Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटा स्टील यूआइएसएल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एमडी रितुराज सिन्हा ने झंडोतोलन किया. एमडी रितुराज सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सुरक्षाकर्मियों की ओर से प्रस्तुत किये गये मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और सलामी ली. टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किये.
इसे भी पढ़ें : दुमका : सीएम हेमंत सोरेन ने किया झंडोत्तोलन, कहा, त्याग व बलिदान से झारखंड का गठन
बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान करना पहली प्राथमिकता
मौके पर रितुराज सिन्हा ने कहा कि कंपनी का लगातार विस्तार हो रहा है. लोगों के डिमांड भी बढ़ रहे हैं. इस कारण सारे मानकों पर खरा उतरते हुए सेफ्टी के साथ बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान करना कंपनी की पहली प्राथमिकता है. ग्राहकों के डिमांड पर खरा उतरने की जरूरत है. विश्व स्तरीय नागरिक सुविधा प्रदान करने के लिए सबको मेहनत करने की जरूरत है. इस मौके पर एमडी ने कर्मचारियों के कार्यों की तारीफ की.
[wpse_comments_template]