Search

जमशेदपुर : वैद्यनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सड़क निर्माण के लिये मापी

Jamshedpur  (Ashok Kumar) : गोविंदपुर के यशोदानगर स्थित श्री वैद्यनाथ महादेव शिव मंदिर प्रांगण में सड़क और शेड निर्माण के लिये करनडीह प्रखंड के कनीय अभियंता विजय भूषण मापी के लिये पहुंचे थे. सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से कनीय अभियंता पहुंचे हुये थे और मापी करके चले गये. अब कमेटी के लोगों को उम्मीद है कि शेड और सड़क निर्माण कार्य जल्द ही हो सकेगा. सांसद ने यशोदानगर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय एक  मार्च पीसीसी सड़क और शेड निर्माण की घोषणा की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-angry-with-public-representatives-bagbera-residents-themselves-built-a-dilapidated-road/">जमशेदपुर

: जनप्रतिनिधियों से नाराज बागबेड़ावासियों ने खुद बनायी जर्जर सड़क

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष व यशोदानगर विकास समिति के सचिव अर्जुन कुमार, मंडल के वरीय नेता अजय गुप्ता, मंदिर के अध्यक्ष अजय सिन्हा, मंदिर के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अजय शर्मा, मंदिर के संयोजक आरके पॉल, पंकज कुमार, नंदलाल लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-passenger-trains-will-run-on-howrah-mumbai-delhi-section-from-tomorrow/">जमशेदपुर

: हावड़ा-मुंबई-दिल्ली रेलखंड पर कल से दौड़ेगी यात्री ट्रेनें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp