Search

जमशेदपुर: दलमा राजा के घर पर 30 को बैठक, दलमा बुरु सेंदरा की तिथि तय होगी

Jamshedpur :  आदिवासी परंपरा के तहत सदियों से चली आ रही सेंदरा (जंगली जानवरों का शिकार) की परंपरा का निर्वहन करने के लिये शुक्रवार को दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के आवास पर बैठक हुई. बैठक में शिकार पर्व की तिथि तय करने के लिये आगामी 30 मार्च को एक वृहद् बैठक करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-in-revenue-collection-except-the-bodies-electricity-transport-agriculture-registration-and-production-the-rest-of-the-departments-are-backward/">जमशेदपुर:

राजस्व उगाही में निकाय, बिजली, परिवहन, कृषि, निबंधन एवं उत्पाद को छोड़ बाकी विभाग पिछड़े

सदियों से शिकार पर्व मनाया जा रहा है: राकेश हेम्ब्रम

राकेश हेम्ब्रम ने बताया कि आदिवासी परंपरा के तहत सदियों से शिकार पर्व मनाया जा रहा है. इस वर्ष किस तिथि, दिन एवं समय पर पर्व का संयोग बन रहा है. इसका निर्णय 30 मार्च को होने वाली बैठक में किया जाएगा. उक्त बैठक में 12 मौजा के दिसुआ, मुंडा, मानकी, मांझी परगना एवं सेंदरा वीर शामिल होंगे.

बैठक में ये लोग थे शामिल

दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम के आवास पर हुई बैठक में बेंडे बारजो, लाल मोहन गगराई, रंजीत सिद्दू, हरसिंह सिद्दू, धानो मार्डी, लिटा बानसिंह, हो समाज के जिलाध्यक्ष रैना पूर्ति, कुनु बानसिंह, राजू हो, मोसो सोय आदि मौजूद थे. [wpdiscuz-feedback id="7xf0dcrv53" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp