Search

जमशेदपुर : संविदा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : कोल्हान यूनिवर्सिटी संविदा शिक्षक संघ की बैठक रविवार को तुलसी भवन में संपन्न हुई. बैठक में कोल्हान के 17 कॉलेजों से लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया. इसमें आवश्यकता आधारित शिक्षकों के साथ कॉलेज प्रबंधन और कहीं-कहीं यूनिर्वसिटी प्रबंधन के द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने, मानदेय में कटौती करने, सरकार द्वारा जारी संकल्प की अलग-अलग व्याख्या करने, सरकार से मिलकर नीडबेस्ड शिक्षकों की सेवा समायोजन करने, जब तक समायोजित नहीं किया जाता निश्चित मानदेय के साथ 65 वर्ष तक सेवा विस्तार देने संबंधित मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस अवसर पर राकेश कुमार पांडे ने कहा कि आवश्यकता आधारित शिक्षकों की पूरे राज्य में लगभग एक ही स्थिति है. इनके साथ भेदभाव किया जाता है. इसलिए संघ ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी यूनिवर्सिटी में कार्यरत लगभग 600 आवश्यकता आधारित शिक्षकों के समायोजन के लिए संघ सरकार के साथ मिलकर न सिर्फ प्रयास करेगा बल्कि आवश्यकता पड़ी तो जन दबाव के द्वारा समायोजित करने को मजबूर कर दिया जाएगा. [caption id="attachment_735518" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/baithak-3_782-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित शिक्षक[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-raksha-bandhan-festival-will-be-held-on-23rd-in-brahmakumari-university/">चांडिल

: ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में 23 को मनेगा रक्षा बंधन उत्सव, होंगे कई कार्यक्रम

संघ के प्रतिनिधि का किया गया चयन

प्रदेश संरक्षक डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू ने कहा कि हमारी एकजुटता और संघ के द्वारा किए गए प्रयास से हमें छह वर्ष बाद बढ़ी हुई सैलरी प्राप्त हुई है, जो संघ के प्रयास और संघ द्वारा किया गया वादा पूरा करता है. कन्हैया बारिक, बीडी सिन्हा, सुरेश कुमार, रानी कुमारी ने भी विचार रखे. इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेज के लिए संघ के प्रतिनिधि भी बनाए गए. जिसमें रोहित कुमार पूर्वे को एबीएम कॉलेज, राजीव कुमार सुअर भाष्कर को बहरागोड़ा कॉलेज, डॉ एनसी महतो को सिंहभूम कॉलेज चांडिल, डॉ नुतन कुमारी को वर्कर्स कॉलेज, रविशंकर राय को को-ऑपरेटिव कॉलेज, कन्हैया बारिक को घाटशिला कॉलेज, नंदकिशोर महतो खरसावां मॉडल, रानी कुमारी को एलबीएसएम कॉलेज, प्रेमा नूतन गाड़ी को मॉडल महिला कॉलेज खरसावां, गोपीनाथ पाण्डेय को काशी साहू कॉलेज सरायकेला , जीवन शाह को डिग्री कॉलेज जगन्नाथपूर, ईमरान एरिक को जेलएन कॉलेज चक्रधरपुर, प्रशांत खरे को महिला कॉलेज चाईबासा और डॉ. नमिता कुमारी को ग्रेजुएट कालेज जमशेदपुर का प्रतिनिधि बनाया गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-in-the-meeting-of-santhali-writers-association-there-was-discussion-on-making-the-conference-a-success/">चाकुलिया

: संथाली लेखक संघ की बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने पर हुई चर्चा

बैठक में ये थे उपस्थित

इस अवसर मुख्य रुप से डॉक्टर प्याली विश्वास, डॉक्टर कंचन सिन्हा, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ रुचि स्मिता, डॉ नूतन रानी, अंशु श्रीवास्तव, डॉक्टर रुचिका तिवारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉक्टर श्वेतलता, रविशंकर राय,डॉक्टर इमरान अहमद, डा.फिरदोस जबीन, डॉक्टर सोनी सिन्हा, डॉक्टर साधना कुमारी, डॉ उषा सिंह, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ प्रशांत, डॉक्टर सैफी उल्ला अहमद ,डॉक्टर नूर दानिश, प्रेमा नुतन गाड़ी, डॉ एनसी महतो, चिरंतन महतो, भुवन भास्कर, रोहित कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉ कुमारी अनामिका, अमरेश कुमार, डॉक्टर रानी, डॉ कल्याणी झा सहित 60 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp