बयान को अखबार फर्स्ट पेज पर छापता है…ताकि राज्य में आग लग जाये, दल में मतभेद पैदा हो- हेमंत
देश के सभी क्षेत्रों में संगठन का विस्तार हुआ: राष्ट्रीय अध्यक्ष
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति ने कहा कि वर्ष 1994 में लघु उद्योग भारती की स्थापना हुई थी और तब से लेकर आज तक लगातार देश के सभी क्षेत्रों में संगठन का विस्तार हुआ है. लघु उद्योगों के हितों के रक्षा के लिये संगठन लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भूगर्भ जल की ऑडिट करने के लिये लघु उद्योग भारती को जिम्मेवारी सौंपी गई है. बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई साथ ही यहां के लघु उद्योगों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इसपर भी चर्चा की होगी.समस्याओं की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया
[caption id="attachment_274908" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="258" /> बैठक में उपस्थित सदस्य एवं उद्यमी.[/caption] इस मौके पर लघु उद्योग भारती के सरायकेला-खरसावां जिला के महामंत्री समीर सिंह ने बताया कि लघु उद्योग के समक्ष उत्पन्न समस्याओं की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा गया. मांग पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि पर अविलंब रोक लगाने एवं कोरोना महामारी के दौरान जीएसटी नहीं जमा करने की वजह से जिन उद्यमियों के जीएसटी अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं, उन्हें खोलने के लिये पहल करने की मांग की गई है. ताकि वैसे उद्यमी पुनः अपना काम प्रारंभ कर सके. वहीं बढ़ती कीमतों एवं कोरोना के कारण वर्किंग कैपिटल के अभाव में ऑर्डर रहते हुए भी उद्यमी काम नहीं कर पा रहे है ऐसी स्थिति में बैंक वर्किंग कैपिटल उपलब्ध कराए.
यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_274912" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="238" /> बैठक के उपरांत एक साथ लघु उद्योग भारती के सदस्य.[/caption] बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ओम प्रकाश मित्तल, प्रांतीय सचिव विजय थपड़िया, राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष रूपेश करतर्रियार, सरायकेला जिला अध्यक्ष शंभू नाथ जयसवाल, सरायकेला जिला महामंत्री समीर सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अमलेश झा, पूर्वी सिंहभूम महामंत्री राजेश्वर जयसवाल, कोषाध्यक्ष पंकज झा, उत्तम कुमार, उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, विकास गर्ग, अमृत पाल राही, सौरभ चौधरी, ज्ञानवीर सिंह, राजीव शुक्ला, नरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद ढाबू एवं झारखंड प्रभारी इंदर अग्रवाल उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-sorens-big-announcement-state-mlas-fund-will-increase-now-mla-fund-will-increase-from-rs-4-to-rs-5-crore/">सीएम
हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः विधायकों का बढ़ेगा फंड, अब 4 से बढ़कर 5 करोड़ रुपये होगी विधायक निधि [wpdiscuz-feedback id="uy3doh2ra3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment