Search

जमशेदपुर : क्लीन एयर झारखंड अभियान को धरातल पर उतारने के लिए बैठक

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : क्लीन एयर झारखंड अभियान के तहत शुक्रवार को आदर्श सेवा संस्थान में बैठक हुई. इसमें शहर के सामाजिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे संगठनों एवं एनजीओ के सदस्य शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा वायु गुणवत्ता की सुधार के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत 2019 में की गई थी. इसका लक्ष्य देश के 132 शहरों में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करना था. इसमें झारखण्ड के 3 शहर रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : रणजी">https://lagatar.in/ranji-trophy-draw-between-jharkhand-and-rajasthan-jharkhands-excellent-batting-in-the-second-innings/">रणजी

ट्रॉफी : झारखंड और राजस्थान के बीच मुकाबला ड्रॉ, दूसरी पारी में झारखंड की शानदार बल्लेबाजी
बैठक में चर्चा के दौरान जिन चीजों को चिन्हित किया गया, उनमें से तुरंत कार्य करने की जरूरत खुले में कचरे को जलाने को लेकर जागरूकता अभियान, उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण, शहर से निकलने वाले ठोस कचरे की बेहतर प्रबंधन का विस्तार किया जाना है. इसपर आधारित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वायु प्रदूषण के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. इस अवसर पर प्रभा जयसवाल सुषमा, अरविंद अंजुम, विक्रम कुमार झा और अंकुर शाश्वत, विकास कुमार, अंजलि बारू, भूपति नाथ महतो, अंजलि बॉस, डॉ निर्मला शुक्ला उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp