जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सितंबर से कोरोना का टीका देने के लिए लगेगा मेगा कैम्प

Jamshedpur : जमशेदपुर में टीके की रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज तेज कर दी गई है. इसके तहत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. धालभूम एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि एक सितंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा. वहां प्रतिदिन पांच हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. टाटा स्टील की ओर से जेआरडी के हॉल और कमरों की सफाई शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण के लिए 20 केबिन बनाए जा रहे हैं. जहां लोगों का आसानी से रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण हो सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
Leave a Comment