Jamshedpur : दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पूर्वी सिंहभूम की नई जिलाधिकारी विजया जाधव से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. केंद्रीय शांति समिति की बैठक आहूत हेतु उन्हें धन्यवाद दिया. इस संबंध में केंद्रीय शांति समिति के राम बाबू सिंह ने कहा की यह उपायुक्त से औपचारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय शांति समिति की बैठक का आयोजन नहीं हो सका था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-womens-cricket-womens-xi-beat-unbeatable-womens-xi/">किरीबुरु
महिला क्रिकेट : वूमेन एकादश ने अनबिटेबल वूमेन एकादश को हराया उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार 15 मार्च को उसका आयोजन 15 मार्च माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में आहूत की गई है. बैठक के बारे में एवं प्रारूप को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई. इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामबाबू सिंह आशुतोष सिंह परमात्मा मिश्रा जितेंद्र कुमार अजय शर्मा अशोक सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने डीसी विजया जाधव को किया सम्मानित
