बंदी की मौत पर जेल प्रशासन और चिकित्सक पर मामला दर्ज
आकृति व्हील्स कालीमाटी विशिष्ट कार्य शैली से अलग पहचान बनाएगी
[caption id="attachment_290666" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="280" /> शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सरयू राय के साथ नई कार्यकारिणी की सदस्य.[/caption] उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह शाखा पूरे झारखंड में अपनी विशिष्ट कार्य शैली से अलग पहचान बनाएगी. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल, सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता शामिल हुए. स्वागत भाषण अध्यक्ष अंकिता लोधा, संचालन रितिका पुरिया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्वेता गनेड़ीवाल ने किया.
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष:लक्ष्मी शारदा, सचिव:श्वेता गनेड़ीवाल, सह-सचिव:आरती बगड़िया, कोषाध्यक्ष:सोनी पोद्दार, सलाहकार:प्रभा पाडीया, मीडिया-प्रभारी:ज्योति सोनी, संयोजकगण:- रक्तदान अंजलि तापड़िया, अमृतधारा एवं जनसेवा पूजा खंडेलवाल, कन्या भ्रूण संरक्षण एवं नारी चेतना रजनी पाडिया, रितिका पुरिया, पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान मेघा शर्मा, स्वास्थ्य प्रकल्प एवं अंगदान-देहदान अनीता महर्षि, संयोजक-शिक्षा प्राची अग्रवाल एवं संयोजक समाज सुधार बिंदु खिरवाल, राष्ट्रीय पदाधिकारी विजय आनंद मूनका, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारी बजरंग लाल अग्रवाल, अरुण बांकरेवाल, संतोष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, साकची शाखा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, ऊर्जा शाखा के नेतृत्वकर्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/on-the-17th-of-mass-marriage-in-baharagora-dr-goswami-gave-an-invitation-letter-to-the-mahila-samiti/">बहरागोड़ा:सामूहिक विवाह 17 को, डॉ. गोस्वामी ने महिला समिति को दिया निमंत्रण पत्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment