Search

जमशेदपुर : रैफ परिसर में मेरी लाइफ मासिक कार्यक्रम का आयोजन

  • जवानों ने कैंप परिसर में साफ-सफाई कर सामाजिक जागरूकता को दिया बढ़ावा
Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 106वीं बटालियन सुंदरनगर में उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार "मेरी लाइफ" मासिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को पर्यावरण व प्राकृतिक समस्याओं के निदान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. इस कार्यक्रम में वाहिनी के सभी कार्मिकों ने मिलकर कैंप एरिया में साफ-सफाई की. इसके माध्यम से सामाजिक जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया गया और वर्तमान चुनौतियों को समझने और उनका समाधान करने के लिए एक मार्गदर्शन प्राप्त किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/RAF-MERI-LIFE.-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-voting-in-rajmahal-on-june-1-total-1702033-voters-in-the-area/">साहिबगंज

: राजमहल में एक जून को वोटिंग, क्षेत्र में कुल 1702033 मतदाता
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/RAF-MERI-LIFE.-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वाहिनी में जवानों के मेंटल हेल्थ तथा खुशी को ध्यान में रखते हुए एमआईटी पुणे से मास्टर इन आर्ट ,अनुश्री भारगवा (आर्ट थेरेपिस्ट, विजुअल आर्टिस्ट तथा ऑथर) ने एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें मानसिक स्थिति को बनाए रखते हुए खुशी से जीने की तरकीबों को साझा किया. हम सभी एक स्वच्छ, स्वस्थ, और सुरक्षित पर्यावरण का समर्थन करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/RAF-MERI-LIFE.-2jpg.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-eds-additional-joint-director-kapil-raj-reached-the-residence-of-alamgirs-pa-assistant-jahangir/">BREAKING:

ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे आलमगीर के PA के सहायक जहांगीर के आवास पर
हम भविष्य के लिए एक बेहतर विश्व बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कार्यशाला में कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट नागेंन्द्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट प्रकाश चंद्र बादल, अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp